Get App

RSSB VDO Vacancy 2025 : पास है अप्लाई करने की लास्ट डेट, 850 पदों पर निकली है वेकेंसी

RSSB VDO Vacancy 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वीडीओ के 850 पदों पर वेकेंसी निकाली है। इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख शुक्रवार, 25 जुलाई है, जो कि नजदीक है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 11:58 PM
RSSB VDO Vacancy 2025 : पास है अप्लाई करने की लास्ट डेट, 850 पदों पर निकली है वेकेंसी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board – RSSB) ने राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसमें 683 पद गैर-टीएसपी (Non-TSP) क्षेत्र के लिए हैं और 167 पद टीएसपी (TSP) क्षेत्र के लिए तय किए गए हैं। यह राजस्थान एसएसबी में वीडीओ बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट के लिए अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रोसेहस अपने अंतिम चरण में है। इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार, 25 जुलाई तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। जो उम्मीदवार इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें समय रहते एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी कर लेनी चाहिए, क्योंकि लास्ट डेट पर वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण फॉर्म भरने में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए उन्हें सभी डाक्यूमेंट्स स्कैन करके तैयार रखना चाहिए। फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही दर्ज करें, ताकि आगे की जानकारी प्राप्त होती रहे।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 850 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें 683 पद गैर-टीएसपी (Non-TSP) क्षेत्र के लिए हैं, जबकि 167 पद टीएसपी (TSP) क्षेत्र के लिए तय किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती होनी है।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र 1 जनवरी 2026 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें