Rajasthan Driver Bharti 2025: अगर आप सिर्फ 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकारी ड्राइवर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान में बंपर भर्ती निकली है। राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 28 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट या SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत वाहन ड्राइवर के कुल 2,756 पदों पर भर्ती की जाएंगी।
