भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कस्टमर सपोर्ट ऐंड सेल्स विभाग में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह मूल रूप से क्लर्क के पद हैं, जिन पर इक्ष्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 अगस्त है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंक में 6,589 जूनियर एसोसिएट के पदों (नए और पुराने दोनों मिलाकर) को भरा जाएगा।