Get App

SBI Clerk Waiting List 2025: पहली सूची हुई जारी, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें पूरी लिस्ट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स के लिए क्लर्क प्रतीक्षा सूची की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत अंतिम चयन स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा पास करने और दस्तावेज सत्यापन पर निर्भर करेगा। ये सूची बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 12:18 AM
SBI Clerk Waiting List 2025: पहली सूची हुई जारी, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें पूरी लिस्ट
आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं पूरी सूची

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के पद के लिए क्लर्क प्रतीक्षा सूची की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यह भर्ती उन पदों को भरने के लिए की जा रही है, जो पूर्व में चुने गए उम्मीदवारों के ज्वाइन न करने या इस्तीफे की वजह से बनी है। वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपनी स्थिति देख सकते हैं।

इस सूची में नाम आने का अर्थ है कि चुनाव प्रोविजनल है और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा पास करने और दस्तावेज सत्यापन पर निर्भर करेगा। बता दें कि यह वेटिंग लिस्ट उन उम्मीदवारों के कारण बनी है जिन्होंने या तो ज्वाइनिंग के लिए रिपोर्ट नहीं किया या अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले 11 जून को, एसबीआई ने 14,191 रिक्तियों के लिए क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया था। इस पद के लिए प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के लिए मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स के साथ के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपने विशेष भर्ती अभियान के लिए वेटिंग लिस्ट भी जारी की है। इसमें लेह और कारगिल घाटी का नाम भी शामिल है, जिसमें 13 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

वेटिंग लिस्ट इस तरह करें डाउनलोड

SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर करियर सेक्शन में जाएं।

‘रेक्रूटमेंट रिजल्ट्स’ टैब पर क्लिक करें।

‘वेटिंग लिस्ट ऑफ प्रोविजनली सलेक्टेड कैंडिडेट्स’ लिंक पर क्लिक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें