सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के जरिए विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्ति पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल के तहत 48 केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ के कुल 14,582 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इनमें सामान्य यानी अनारक्षित वर्ग के लिए 6183 पद हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी में एससी के लिए 2167 पद, एसटी के लिए 1088 पद, ओबीसी के लिए 3721 पद और ईडब्लएस के लिए 1423 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस चयन प्रक्रिया के तहत 4 जुलाई तक आवेदन करना था। जबकि, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 9 जुलाई से 11 जुलाई तक खोला गया था। अब आयोग ने विभागवार और पदवार रिक्तियों की घोषणा की है। इसके एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।