SSC Constable Driver Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 737 पदों पर भर्तियां होंगी, जो केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है। दिल्ली पुलिस सबसे अधिक मांग वाले बलों में से एक है। ऐसे में हजारों उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कुल 737 कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद भरे जाएंगे।