गर्मियों ने दस्तक दे दी है और देश के कई हिस्सों में पारा तेजी से चढ़ रहा है। खासकर दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। ऐसे हालात में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल अब सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है। लेकिन जहां एक तरफ AC राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ बिजली का बढ़ता बिल लोगों की जेब पर भारी पड़ता है। लगातार AC चलाने से बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिससे महीने के अंत में बिल देखकर माथा ठनक जाता है।