Get App

Air Conditioner: दिन-रात AC चलाएं बेफिक्र होकर, इन 7 तरीकों से नहीं बढ़ेगा बिजली बिल

Air Conditioner: अगर आप AC का इस्तेमाल दिन-रात करते हैं, तो बिजली का भारी बिल आना तय है। लेकिन चिंता न करें! यहां हम आपको ऐसे 5 आसान और असरदार उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप AC का भरपूर इस्तेमाल करते हुए भी बिजली का बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:07 PM
Air Conditioner: दिन-रात AC चलाएं बेफिक्र होकर, इन 7 तरीकों से नहीं बढ़ेगा बिजली बिल
Air Conditioner: AC की ठंडी हवा को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि खिड़की-दरवाजे अच्छे से बंद हों।

गर्मियों ने दस्तक दे दी है और देश के कई हिस्सों में पारा तेजी से चढ़ रहा है। खासकर दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। ऐसे हालात में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल अब सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है। लेकिन जहां एक तरफ AC राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ बिजली का बढ़ता बिल लोगों की जेब पर भारी पड़ता है। लगातार AC चलाने से बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिससे महीने के अंत में बिल देखकर माथा ठनक जाता है।

ऐसे में जरूरी है कि हम स्मार्ट तरीके अपनाएं जिससे ना सिर्फ ठंडक बनी रहे बल्कि बिजली का बिल भी काबू में रहे। अगर आप भी गर्मियों में AC का इस्तेमाल करते हुए स्मार्ट सेविंग करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आसान और दिलचस्प टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

1. AC का तापमान 24 डिग्री पर रखें

कई लोग सोचते हैं कि तापमान कम करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा, लेकिन ये सिर्फ मिथ है। रिसर्च के मुताबिक, 24 डिग्री का तापमान शरीर के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इससे AC पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता और बिजली भी कम खर्च होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें