आजकल लगभग हर घर में चूहों की समस्या आम होती जा रही है। ये छोटे-से जीव देखने में भले ही मामूली लगें, लेकिन नुकसान बड़े करते हैं। कभी अलमारी में रखे नए कपड़ों को कुतर देते हैं, तो कभी किचन में रखा खाना खराब कर देते हैं। इससे न सिर्फ सामान की बर्बादी होती है, बल्कि प्लेग जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इन्हें भगाने के लिए लोग चूहेदानी, जहर या अन्य केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये उपाय या तो अस्थायी होते हैं या स्वास्थ्य के लिए खतरनाक। ऐसे में जरूरत है एक ऐसे उपाय की जो न केवल सुरक्षित हो बल्कि प्रभावी भी हो।