Get App

AC लगाने से पहले जान लें कंप्रेसर रखने की सही जगह, वरना बढ़ेगा बिल और घटेगी ठंडक

अगर AC इंस्टॉल कराने के बाद उसका कंप्रेसर सही जगह पर नहीं रखा गया, तो इससे कूलिंग क्षमता पर असर पड़ सकता है। सही परफॉर्मेंस और सुरक्षा के लिए जरूरी है कि कंप्रेसर को उपयुक्त और हवादार जगह पर लगाया जाए। जानिए, AC की बाहरी यूनिट रखने का सबसे उपयुक्त स्थान कौन-सा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2025 पर 11:34 AM
AC लगाने से पहले जान लें कंप्रेसर रखने की सही जगह, वरना बढ़ेगा बिल और घटेगी ठंडक
AC कंप्रेसर के आस-पास हवा के प्रवाह का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर राहत देने वाला सबसे अहम उपकरण बन जाता है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने इसकी बाहरी यूनिट यानी कंप्रेसर को कहां और कैसे इंस्टॉल किया है। एसी का कंप्रेसर कूलिंग का मुख्य हिस्सा होता है और इसका स्थान चुनते समय लापरवाही की जाए, तो इसके काम करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है। यदि कंप्रेसर को गलत जगह रखा जाए, तो एसी की ठंडक कम हो जाती है, अधिक बिजली खर्च होती है और कमरे को ठंडा करने में ज्यादा समय लगने लगता है। इतना ही नहीं, अत्यधिक गर्मी में गलत जगह पर रखा कंप्रेसर ओवरहीट होकर फटने तक का खतरा पैदा कर सकता है।

इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि एसी का कंप्रेसर किस स्थान पर और किन बातों का ध्यान रखकर लगाया जाना चाहिए, जिससे आपकी मशीन लंबे समय तक सुरक्षित और बेहतर तरीके से काम करे।

कंप्रेसर को कहां रखना चाहिए?

AC का कंप्रेसर ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां न केवल वह सुरक्षित रहे, बल्कि उसकी कार्य क्षमता भी सही बनी रहे। गलत जगह पर कंप्रेसर रखे जाने से इसके ब्लास्ट होने का खतरा भी हो सकता है। गर्मियों में अत्यधिक गर्मी से कंप्रेसर में आग लगने का जोखिम बढ़ जाता है, जिससे नुकसान हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें