गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर राहत देने वाला सबसे अहम उपकरण बन जाता है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने इसकी बाहरी यूनिट यानी कंप्रेसर को कहां और कैसे इंस्टॉल किया है। एसी का कंप्रेसर कूलिंग का मुख्य हिस्सा होता है और इसका स्थान चुनते समय लापरवाही की जाए, तो इसके काम करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है। यदि कंप्रेसर को गलत जगह रखा जाए, तो एसी की ठंडक कम हो जाती है, अधिक बिजली खर्च होती है और कमरे को ठंडा करने में ज्यादा समय लगने लगता है। इतना ही नहीं, अत्यधिक गर्मी में गलत जगह पर रखा कंप्रेसर ओवरहीट होकर फटने तक का खतरा पैदा कर सकता है।