हम दिन की शुरुआत एक काम से जरूर करते हैं—ब्रश करना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस टूथब्रश से आप मुंह की सफाई करते हैं, वो खुद गंदगी का अड्डा बन सकता है? दरअसल, ज्यादातर लोग अपना ब्रश बाथरूम में रखते हैं और यही आदत आपकी हेल्थ को चुपचाप नुकसान पहुंचा सकती है। फ्लश करने पर बाथरूम की हवा में सूक्ष्म कण और बैक्टीरिया उड़ते हैं, जो आपके ब्रश पर जम सकते हैं। कई बार हम ब्रश को ढक्कन लगाकर या किसी स्टैंड में रख देते हैं, ये सोचकर कि वो सुरक्षित है। लेकिन रिसर्च बताती है कि ये उपाय बैक्टीरिया की ग्रोथ को और बढ़ा सकते हैं।