Get App

Toothbrush: टूथब्रश पर बैठते हैं खतरनाक कीटाणु, जानिए ब्रश को कहां और कैसे रखें

How To Keep Toothbrush In Toilet: ब्रश करना दिन की सबसे जरूरी हेल्थ आदत है, लेकिन क्या हो अगर आपका टूथब्रश ही बीमारी की वजह बन जाए? बाथरूम में रखा ब्रश फ्लश के बैक्टीरिया से गंदा हो सकता है। रिसर्च बताती है कि ये गंदगी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है और हम बिना जाने हर दिन उसे इस्तेमाल कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 1:47 PM
Toothbrush: टूथब्रश पर बैठते हैं खतरनाक कीटाणु, जानिए ब्रश को कहां और कैसे रखें
How To Keep Toothbrush In Toilet: ब्रश को हमेशा ऊपर की ओर सीधा खड़ा रखें ताकि उसका पानी निकल जाए।

हम दिन की शुरुआत एक काम से जरूर करते हैं—ब्रश करना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस टूथब्रश से आप मुंह की सफाई करते हैं, वो खुद गंदगी का अड्डा बन सकता है? दरअसल, ज्यादातर लोग अपना ब्रश बाथरूम में रखते हैं और यही आदत आपकी हेल्थ को चुपचाप नुकसान पहुंचा सकती है। फ्लश करने पर बाथरूम की हवा में सूक्ष्म कण और बैक्टीरिया उड़ते हैं, जो आपके ब्रश पर जम सकते हैं। कई बार हम ब्रश को ढक्कन लगाकर या किसी स्टैंड में रख देते हैं, ये सोचकर कि वो सुरक्षित है। लेकिन रिसर्च बताती है कि ये उपाय बैक्टीरिया की ग्रोथ को और बढ़ा सकते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि हम ब्रश रखने के तरीके पर भी उतना ही ध्यान दें, जितना उसे इस्तेमाल करने पर देते हैं। वरना हेल्दी स्टार्ट की जगह, आप दिन की शुरुआत बैक्टीरिया के साथ कर रहे होंगे।

फ्लश करने से कितनी दूर तक उड़ते हैं बैक्टीरिया?

डॉक्टर के मुताबिक, जब आप टॉयलेट फ्लश करते हैं, तो उसमें मौजूद बैक्टीरिया और जर्म्स हवा में लगभग 6 फीट ऊपर तक उड़ जाते हैं। ये हवा में तैरते बैक्टीरिया आपके टूथब्रश पर चिपक सकते हैं, खासकर अगर वो टॉयलेट के पास रखा हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें