Get App

इस तरह से बनाएंगे तो फूली-फूली बनेंगी रोटियां, घंटो तक रहेंगी नरम

रोटियों को फूली-फूली बनाने और लंबे समय तक नरम रखने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान से स्टेप अपना कर आप भी हर बार फूली-फूली और नरम रोटियां बना सकती हैं। ये लंबे समय तक नरम भी बनी रहेंगी। आइए जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 11:52 AM
इस तरह से बनाएंगे तो फूली-फूली बनेंगी रोटियां, घंटो तक रहेंगी नरम
फूली-फूली और नरम रोटियां बनाने काम आएंगे ये आसान टिप्स

गरमागरम और फूली-फूली रोटियां खाने में ही नहीं देखने में भी अच्छी लगती हैं। ऐसी नरम-नरम रोटियां परोसी जाएं, तो कोई भी आराम से एक-दो रोटियां तो ज्यादा खा ही लेगा। फूली-फूली और रोटियां बनाना तो चुनौती है ही, इसे लंबे समय तक नरम और मुलायम रखना भी अपने आप में कम मुश्किल नहीं है। बनाकर रखने के बाद ये अक्सर कुछ ही मिनटों में सूखी या सख्त हो जाती हैं, खासकर जब लंच बॉक्स में पैक की जाती हैं या बाद में रखने के लिए रखी जाती हैं।

मगर, चपाती बनाने के लिए आटा गूंथने, रोटी पकाने और रखने के तरीके में कुछ आसान बदलावों से इससे बचा जा सकता है। फूड एक्सपर्ट के मुताबिक रोटियों को नरम और मुलायम बनाए रखना कोई बहुत मेहनत का काम नहीं है। इसके लिए बस तकनीक का ध्यान रखना चाहिए। गूंथे हुए आटे की सही कंसिस्टेंसी, आराम का पर्याप्त समय, बराबर से बेलना, नियंत्रित आंच और स्मार्ट स्टोरेज, मिलकर उसे लंबे समय तक नरम-मुलायम बनाए रखते हैं। आटे में थोड़ा गर्म दूध डालने या चपाती को एयरटाइट कंटेनर में रखने जैसे छोटे-छोटे टिप्स भी बहुत कारगर होते हैं।

रोटियों को नरम रखने में मदद करेंगे ये आसान स्टेप

सही आटा तैयार करें

नरम रोटियों के लिए आटा मुलायम गूंथना सबसे पहला स्टेप है। आटे में गुनगुना पानी या थोड़ा सा दूध मिलाएं। गूंथने पर आटा चिकना और थोड़ा चिपचिपा होना चाहिए, सख्त नहीं।

आटे का आराम करना है जरूरी

आटा गूंथने के बाद उसे एक नम कपड़े से ढककर कम से कम 20 मिनट के लिए रख दें। रखने से ग्लूटेन ढीला हो जाता है, जिससे ये नरम हो जाता हैं और बेलने में आसानी होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें