गरमागरम और फूली-फूली रोटियां खाने में ही नहीं देखने में भी अच्छी लगती हैं। ऐसी नरम-नरम रोटियां परोसी जाएं, तो कोई भी आराम से एक-दो रोटियां तो ज्यादा खा ही लेगा। फूली-फूली और रोटियां बनाना तो चुनौती है ही, इसे लंबे समय तक नरम और मुलायम रखना भी अपने आप में कम मुश्किल नहीं है। बनाकर रखने के बाद ये अक्सर कुछ ही मिनटों में सूखी या सख्त हो जाती हैं, खासकर जब लंच बॉक्स में पैक की जाती हैं या बाद में रखने के लिए रखी जाती हैं।