गुलाब को हमेशा से “गार्डन का राजा” माना जाता है। इसकी नाजुक पंखुड़ियां और मीठी खुशबू हर बगीचे की शोभा बढ़ा देती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम पूरी मेहनत से गुलाब लगाते हैं, रोज पानी देते हैं, खाद डालते हैं, फिर भी पौधा सिर्फ हरी-भरी पत्तियों से भर जाता है और एक भी फूल नहीं खिलता। ये समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है क्योंकि गुलाब का पौधा देखने में स्वस्थ लगता है, लेकिन फूल न आने से सारी मेहनत बेकार महसूस होती है। दरअसल, इसके पीछे कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जिन पर हम ध्यान नहीं देते