Get App

Rose Plant: पौधा सिर्फ पत्तों से भर गया? ये टिप्स अपनाएं और देखें गुलाबों की बरसात!

Rose Plant Care Tips: गुलाब हर गार्डन की शान होते हैं, लेकिन कई बार पूरी देखभाल के बावजूद पौधा सिर्फ पत्तों से भर जाता है और एक भी फूल नहीं खिलता। आखिर ऐसा क्यों होता है? वजह आपकी रोज़मर्रा की कुछ छोटी गलतियां हो सकती हैं। जानिए कैसे इन्हें ठीक कर गुलाब को फिर से खिला सकते हैं

Anchal Jhaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 9:01 AM
Rose Plant: पौधा सिर्फ पत्तों से भर गया? ये टिप्स अपनाएं और देखें गुलाबों की बरसात!
Rose Plant Care Tips: गुलाब को सिर्फ मिट्टी नहीं, सही मिट्टी चाहिए।

गुलाब को हमेशा से “गार्डन का राजा” माना जाता है। इसकी नाजुक पंखुड़ियां और मीठी खुशबू हर बगीचे की शोभा बढ़ा देती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम पूरी मेहनत से गुलाब लगाते हैं, रोज पानी देते हैं, खाद डालते हैं, फिर भी पौधा सिर्फ हरी-भरी पत्तियों से भर जाता है और एक भी फूल नहीं खिलता। ये समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है क्योंकि गुलाब का पौधा देखने में स्वस्थ लगता है, लेकिन फूल न आने से सारी मेहनत बेकार महसूस होती है। दरअसल, इसके पीछे कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जिन पर हम ध्यान नहीं देते

जैसे पौधे को सही जगह न लगाना, मिट्टी का ठीक न होना, पानी देने का गलत तरीका या पौधे में लगने वाले कीट। अगर आप भी अपने बगीचे में गुलाब को फिर से खिलता देखना चाहते हैं, तो आपको अपनी गार्डनिंग आदतों में थोड़ा बदलाव करना होगा।

मिट्टी को बनाइए गुलाब के लायक

गुलाब को सिर्फ मिट्टी नहीं, सही मिट्टी चाहिए। पानी निकासी अच्छी होनी चाहिए ताकि जड़ें सड़ें नहीं। मिट्टी में गोबर की खाद और वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर उसे पौष्टिक बनाएं। मिट्टी का pH 6.0–6.5 के बीच रखना जरूरी है ताकि पौधा अच्छे से पोषण सोख सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें