सेफ्टी पिन, छोटी दिखने वाली यह धातु की पिन जितनी साधारण लगती है, उतनी ही उपयोगी भी है। इसे 1849 में अमेरिका के मैकेनिक वॉल्टर हंट ने तब बनाया जब उनकी पत्नी की ड्रेस का बटन टूट गया और तुरंत समाधान की ज़रूरत थी। उन्होंने एक छोटी-सी पिन डिजाइन की जो कपड़े को आसानी से जोड़े और बिना चोट पहुंचाए सुरक्षित रहे। उन्हें शायद यह अंदाजा भी नहीं था कि ये साधारण-सी खोज आने वाले 176 सालों तक हर घर का अहम हिस्सा बनेगी। दिलचस्प बात यह है कि इतने लंबे समय में इसका न तो आकार बदला और न डिजाइन।