Get App

Safety pin hacks: 1 इंच की पिन कैसे बचाएगी आपकी बड़ी मुश्किलें, जानिए 5 शानदार हैक्स

Safety pin hacks for easy life: सेफ्टी पिन, छोटी दिखने वाली मगर बेहद काम की चीज़। 1849 में वॉल्टर हंट ने बनाई थी, और 176 साल बाद भी इसका डिजाइन लगभग वही है। कभी कपड़े जोड़ने के लिए बनी ये पिन अब फैशन, इमरजेंसी हैक्स और रोजमर्रा की जरूरतों तक काम आती है सच में, ये छोटी पिन बड़े काम करती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:51 AM
Safety pin hacks: 1 इंच की पिन कैसे बचाएगी आपकी बड़ी मुश्किलें, जानिए 5 शानदार हैक्स
Safety pin hacks for easy life: सेफ्टी पिन को तुरंत स्ट्रैप जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

सेफ्टी पिन, छोटी दिखने वाली यह धातु की पिन जितनी साधारण लगती है, उतनी ही उपयोगी भी है। इसे 1849 में अमेरिका के मैकेनिक वॉल्टर हंट ने तब बनाया जब उनकी पत्नी की ड्रेस का बटन टूट गया और तुरंत समाधान की ज़रूरत थी। उन्होंने एक छोटी-सी पिन डिजाइन की जो कपड़े को आसानी से जोड़े और बिना चोट पहुंचाए सुरक्षित रहे। उन्हें शायद यह अंदाजा भी नहीं था कि ये साधारण-सी खोज आने वाले 176 सालों तक हर घर का अहम हिस्सा बनेगी। दिलचस्प बात यह है कि इतने लंबे समय में इसका न तो आकार बदला और न डिजाइन।

पहले जहां इसका इस्तेमाल सिर्फ फटे कपड़े जोड़ने या साड़ी पिन करने तक सीमित था, वहीं आज ये फैशन एक्सेसरी, इमरजेंसी टूल और मोबाइल सिम ट्रे ओपनर तक बन चुकी है। इतनी साधारण दिखने वाली ये पिन असल में रोजमर्रा की जिंदगी में अनगिनत छोटे-बड़े काम आसान कर देती है।

ब्रेसलेट और नेकलेस पहनना हुआ आसान

अक्सर खुद से ब्रेसलेट पहनना बहुत मुश्किल होता है। एक हाथ से इसे पकड़ना, हुक लगाना ये किसी जंग से कम नहीं लगता। ऐसे में सेफ्टी पिन को ब्रेसलेट के एक सिरे से लगाइए और उसे पकड़कर आसानी से दूसरे सिरे को बंद कर लीजिए। यही ट्रिक नेकलेस के लिए भी काम करती है चाहे वो टूट गया हो या बहुत लंबा हो, पिन से फिक्स करके तुरंत पहन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें