Get App

Gardening tips: ना लगेगा पैसा, ना ज्यादा मेहनत, गर्मी में भी हरे-भरे रहेंगे पौधे, अपनाएं ये देसी ट्रिक

Gardening tips: गर्मी के मौसम में पौधे अक्सर सूखकर खत्म हो जाते हैं और सालों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो जाती है। लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर उन्हें चिलचिलाती धूप से बचाया जा सकता है। बाग-बगीचा के माली ने इसके लिए एक बेहद सस्ती और कारगर ट्रिक सोशल मीडिया पर शेयर की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 7:56 AM
Gardening tips:  ना लगेगा पैसा, ना ज्यादा मेहनत, गर्मी में भी हरे-भरे रहेंगे पौधे, अपनाएं ये देसी ट्रिक
Gardening tips: पेड़-पौधों की कटाई से निकले लकड़ी के टुकड़े और छाल को भी मल्च की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

जून का महीना शुरू होते ही सूरज ने जैसे अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है। तपती धूप और लगातार बढ़ता तापमान न सिर्फ इंसानों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है, बल्कि पेड़-पौधों की सेहत पर भी इसका असर साफ दिखने लगा है। खासकर गमलों और बगीचों में लगे नाजुक पौधे इस गर्मी से जल्दी मुरझा जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे पूरे मौसम हरे-भरे और सेहतमंद बने रहें, तो आपको उनकी खास देखभाल करनी होगी। इसके लिए मल्चिंग एक बेहद आसान, असरदार और सस्ता उपाय है।

अच्छी बात ये है कि मल्चिंग के लिए किसी महंगे सामान की जरूरत नहीं होती, बल्कि घर में मौजूद कई चीजों से ही इसे किया जा सकता है। चाहे आप शौकिया माली हों या फिर बागवानी में नए-नए कदम रख रहे हों, मल्चिंग आपके गार्डन को गर्मी से बचाने का कारगर हथियार बन सकता है।

क्या है मल्चिंग?

मल्चिंग यानी पौधों की जड़ों के पास की मिट्टी को किसी जैविक या अजैविक सामग्री से ढक देना। जैसे कि सूखी पत्तियां, पुआल, घास, पेड़ की छाल, लकड़ी के टुकड़े या फिर गत्ते, प्लास्टिक शीट या कंकड़ भी हो सकते हैं। ये एक सुरक्षात्मक परत की तरह काम करता है जो गर्मी, हवा और बारिश से मिट्टी को बचाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें