गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए साल का सबसे मजेदार वक्त होता है। जैसे ही स्कूल बंद होते हैं, बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। कोई दिनभर खेलने की सोचता है, तो कोई नानी-दादी के घर जाने के लिए तैयार बैठा होता है। लेकिन जहां बच्चे छुट्टियों का मजा लेने की सोचते हैं, वहीं माता-पिता को चिंता सताने लगती है कि कहीं ये छुट्टियां बच्चों की पढ़ाई और रोज की आदतों पर असर न डाल दें। कई बार बच्चे इन दिनों में अनुशासन भूल जाते हैं और खाली समय का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते।