Get App

Assembly Election 2023: चुनाव की तारीखों का हो गया है ऐलान, 7 नवंबर से शुरू होगी वोटिंग

Assembly Election 2023: चुनाव आयोग पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 नवंबर से वोटिंग शुरू हो जाएगी। आयोग ने दोपहर में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है। इसमें पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 12:54 PM
Assembly Election 2023: चुनाव की तारीखों का हो गया है ऐलान, 7 नवंबर से शुरू होगी वोटिंग
Assembly Election 2023: चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान किया। इसमें 7 नवंबर को मिजोरम में मतदान होंगे। मिजोरम में सबसे पहले चुनाव करवाए जाएंगे। इसके अलावा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।  वहीं राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। 3 दिसंबर को पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 चुनावी राज्यों में हमने 40 दिनों में अपना दौरा पूरा किया। इन राज्यों की राजनीतिक पार्टियों और केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से बात की गई।

60 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 राज्यों में 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटिंग लिस्ट जारी होगी। 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार का मौका मिलेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार 60 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। मिजोरम में कुल मिलाकर 8.52 लाख वोटर्स हैं। छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें