Assembly Elections News 2023: छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी कांग्रेस ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने जहां पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। वहीं नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने अपने 25 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। जबकि एक पूर्व मंत्री सहित 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। पार्टी ने 22 नए चेहरों को मौका दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी 53 उम्मीदवारों की लिस्ट में 17 सीटें वे हैं, जहां से कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में हार गई थी। पार्टी ने अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पहली और दूसरी लिस्ट मिलाकर कांग्रेस के कुल 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।
