Get App

Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अब तक 18 विधायकों के काटे टिकट, दिल्ली में आज BJP की बड़ी बैठक

Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने जहां पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। वहीं नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने अपने 25 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। जबकि एक पूर्व मंत्री सहित 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। पार्टी ने 22 नए चेहरों को मौका दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी 53 उम्मीदवारों की लिस्ट में 17 सीटें वे हैं, जहां से कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में हार गई थी। पार्टी ने अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 10:39 AM
Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अब तक 18 विधायकों के काटे टिकट, दिल्ली में आज BJP की बड़ी बैठक
Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने अब तक कुल 18 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है

Assembly Elections News 2023: छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी कांग्रेस ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने जहां पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। वहीं नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने अपने 25 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। जबकि एक पूर्व मंत्री सहित 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। पार्टी ने 22 नए चेहरों को मौका दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी 53 उम्मीदवारों की लिस्ट में 17 सीटें वे हैं, जहां से कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में हार गई थी। पार्टी ने अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पहली और दूसरी लिस्ट मिलाकर कांग्रेस के कुल 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

राज्य के जिन 53 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान किया है उनमें से 14 अनुसूचित जनजाति के लिए, जबकि छह अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। पार्टी ने 33 सामान्य सीटों में से 17 पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। लिस्ट में तीन मौजूदा विधायकों और एक पूर्व राज्यसभा सांसद सहित दस महिला उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू, खेलसाय सिंह और रामपुकार सिंह को उनके पारंपरिक क्षेत्र अभनपुर, प्रेमनगर और पत्थलगांव (ST) से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को धरसीवा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने धरसीवा से अनिता योगेंद्र शर्मा की टिकट काट दी है।

पार्टी ने प्रतापपुर सीट से वरिष्ठ विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम की टिकट काट दी है। साय को इस साल जुलाई में भूपेश मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। बाद में साय के स्थान पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे मोहन मरकाम को मंत्री बनाया गया था। साय राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें