Get App

Assembly Elections Results 2023: विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के समीकरणों पर भी दिखेगा 4 राज्यों में चुनाव का असर

Assembly Elections Results 2023: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी सहित कुछ दल सीट-बंटवारे पर जल्द बातचीत करने के इच्छुक थे लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने तक विचार-विमर्श को टाल दिया था?सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे में अधिक सौदेबाजी की शक्ति चाह रही कांग्रेस की ओर से जानबूझकर यह कोशिश की गई क्योंकि उसे इन चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 10:21 PM
Assembly Elections Results 2023: विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के समीकरणों पर भी दिखेगा 4 राज्यों में चुनाव का असर
Assembly Elections Results 2023: विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के समीकरणों पर भी दिखेगा 4 राज्यों में चुनाव का असर

Assembly Elections Results 2023: चार राज्यों में रविवार को होने वाले चुनाव नतीजों पर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की करीबी नजर है। क्योंकि कांग्रेस के प्रदर्शन का असर विपक्षी गठबंधन के समीकरण पर पड़ने की संभावना है। चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन अब अगले साल के आम चुनावों में BJP से मुकाबला करने की तैयारियों में तेजी लाएगा। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी सहित कुछ दल सीट-बंटवारे पर जल्द बातचीत करने के इच्छुक थे लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने तक विचार-विमर्श को टाल दिया था।

सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे में अधिक सौदेबाजी की शक्ति चाह रही कांग्रेस की ओर से जानबूझकर यह कोशिश की गई क्योंकि उसे इन चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी।

उन्होंने कहा कि रविवार को नतीजे आने के साथ, मतभेदों को दूर करने, सीट-बंटवारे पर बातचीत करने और 2024 में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ आगे की बातचीत पर ध्यान देने के साथ व्यस्तता भरी राजनीतिक गतिविधियां जल्द ही शुरू हो जाएंगी।

विपक्षी दलों के नेताओं ने पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से आग्रह किया है कि वे मतभेदों को दूर करते हुए भाजपा को हराने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने के वास्ते सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें