Assembly Elections Results 2023: चार राज्यों में रविवार को होने वाले चुनाव नतीजों पर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की करीबी नजर है। क्योंकि कांग्रेस के प्रदर्शन का असर विपक्षी गठबंधन के समीकरण पर पड़ने की संभावना है। चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन अब अगले साल के आम चुनावों में BJP से मुकाबला करने की तैयारियों में तेजी लाएगा। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी सहित कुछ दल सीट-बंटवारे पर जल्द बातचीत करने के इच्छुक थे लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने तक विचार-विमर्श को टाल दिया था।