CG Election 2023: कांग्रेस (Congress) की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता से वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी फिर सरकार बनती है, तो छत्तीसगढ़ में भी बिहार की तरह जाति आधारित जनगणना (Caste Base Census) कराएगी। कांकेर जिले के गोविंदपुर में शुक्रवार को 'नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने जनता से सरकार बनने पर गरीबों के लिए 10 लाख मकान बनाने का भी वादा किया।
