Get App

Chhattisgarh Election 2023: नक्सल प्रभावित सुकमा में जवानों पर फायरिंग, नक्सलियों ने की मतदान प्रभावित करने की कोशिश

Chhattisgarh Election 2023: सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित बांदा मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि मतदान प्रभावित करने नक्सली आए थे। जानकारी के मुताबिक मतदान केंद्र के बाहर गार्डन में तैनात सुरक्षाकर्मी पर नक्सलियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल मतदान जारी है। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है

Akhileshअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 2:11 PM
Chhattisgarh Election 2023: नक्सल प्रभावित सुकमा में जवानों पर फायरिंग, नक्सलियों ने की मतदान प्रभावित करने की कोशिश
Chhattisgarh Election 2023 Voting LIVE: नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सुकमा जिले में जवानों पर फायरिंग की खबर आ रही है। नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों में विफल कर दिया। सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में स्थित बांदा मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि मतदान प्रभावित करने नक्सली आए थे। जानकारी के मुताबिक मतदान केंद्र के बाहर गार्डन में तैनात सुरक्षाकर्मी पर नक्सलियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल मतदान जारी है। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है।

सुकमा पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया, "आज सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात DRG जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। फिलहा, सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।" राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में आज (7 अक्टूबर) 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

बारूदी सुरंग में विस्फोट, जवान घायल

इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक कमांडो घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से CRPF के कोबरा बटालियन का कमांडो श्रीकांत घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें