Get App

Chhattishgarh Election: बीजेपी ने भूपेश सरकार को बताया 'ठगेश सरकार' कांग्रेस पर लगाया 'नक्सलियों से हाथ मिलाने' का आरोप

Chhattishgarh Election: राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं... राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। Covid-19 के दौरान इकट्ठा किया गया पैसा कहां है?...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 7:09 PM
Chhattishgarh Election: बीजेपी ने भूपेश सरकार को बताया 'ठगेश सरकार' कांग्रेस पर लगाया 'नक्सलियों से हाथ मिलाने' का आरोप
Chhattishgarh Election: बीजेपी ने भूपेश सरकार को बताया 'ठगेश सरकार'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर छत्तीसगढ़ में 'नक्सलियों के साथ हाथ मिलाने' का आरोप लगाया। इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में चुनाव (Chhattisgarh Election) होने हैं। पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को रोक दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी... उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है।”

राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं... राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। Covid-19 के दौरान इकट्ठा किया गया पैसा कहां है?...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

बीजेपी नेता ने छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी घेरा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि Covid-19 के दौरान जमा किया गया सेस कहां है?...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है।”

उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'ठगेश सरकार' ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले ₹6,000 से वंचित कर दिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें