भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर छत्तीसगढ़ में 'नक्सलियों के साथ हाथ मिलाने' का आरोप लगाया। इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में चुनाव (Chhattisgarh Election) होने हैं। पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को रोक दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी... उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है।”