आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा नहीं है और उसका एकमात्र एजेंडा 'अरविंद केजरीवाल को गाली देना' है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर रजिस्ट्रेशन शुरू किया। उन्होंने कहा, "इस चुनाव के लिए बीजेपी के पास न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई मुख्यमंत्री का चेहरा। बीजेपी सिर्फ एक ही बात जानती है कि केजरीवाल को कैसे गाली देनी है।"
