Get App

Delhi Assembly Election: "न कोई मुख्यमंत्री चेहरा, न कोई एजेंडा" अरविंद केजरीवाल ने BJP पर हमला बोला

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस चुनाव के लिए बीजेपी के पास न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई मुख्यमंत्री का चेहरा। बीजेपी सिर्फ एक ही बात जानती है कि केजरीवाल को कैसे गाली देनी है।" दूसरी ओर बीजेपी AAP सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर आई। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की सरकार देश की सबसे निकम्मी सरकार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 3:16 PM
Delhi Assembly Election: "न कोई मुख्यमंत्री चेहरा, न कोई एजेंडा" अरविंद केजरीवाल ने BJP पर हमला बोला
Delhi Assembly Election: "न कोई मुख्यमंत्री चेहरा, न कोई एजेंडा" अरविंद केजरीवाल ने BJP पर हमला बोला

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा नहीं है और उसका एकमात्र एजेंडा 'अरविंद केजरीवाल को गाली देना' है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर रजिस्ट्रेशन शुरू किया। उन्होंने कहा, "इस चुनाव के लिए बीजेपी के पास न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई मुख्यमंत्री का चेहरा। बीजेपी सिर्फ एक ही बात जानती है कि केजरीवाल को कैसे गाली देनी है।"

दूसरी ओर बीजेपी AAP सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर आई। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की सरकार देश की सबसे निकम्मी सरकार है।

BJP ने चार्जशीट में लगाए AAP पर गंभीर आरोप

ठाकुर ने कहा, "उन्होंने (आप) कहा था कि सभी के लिए मुफ्त पानी, आज लोग टैंकरों के लिए हजारों रुपए देते हैं। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, AQI खुद ही देख लें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, लेकिन इनके मंत्री सलाखों के पीछे चले गए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें