अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया कि BJP मतदाताओं, ज्यादातर दलित, अनुसूचित जाति और पूर्वांचल से संबंधित मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रही है।