Get App

'पहले वोट दो, फिर जमीन दो': केजरीवाल का दावा- BJP चुनाव जीती तो दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ देगी

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 जनवरी) को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अगर चुनाव जीती तो अगले पांच वर्षों में दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी, जिससे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग बेघर हो जाएंगे

Akhileshअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 5:40 PM
'पहले वोट दो, फिर जमीन दो': केजरीवाल का दावा- BJP चुनाव जीती तो दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ देगी
Delhi Election 2025: AAP प्रमुख ने कहा कि झुग्गीवाले हैं तो केजरीवाल है, झुग्गीवाले नहीं हैं तो केजरीवाल कुछ नहीं

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 जनवरी) को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आई तो वह दिल्ली की सभी झुग्गी-बस्तियों को ध्वस्त कर देगी। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शकूर बस्ती क्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर झुग्गीवासियों के कल्याण की बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने अगर चुनाव जीती तो अगले पांच वर्षों में दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी, जिससे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग बेघर हो जाएंगे

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "वे पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन।" उन्होंने BJP की 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा बताया। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, "पिछले पांच वर्षों में उन्होंने (BJP) झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैटों का निर्माण किया है।"

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि BJP की योजना झुग्गीवासियों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "वे (भाजपा) सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना जमीन का अधिग्रहण कर लेंगे।"

केजरीवाल ने पत्रकारों सो संबोधित करते हुए कहा, "झुग्गीवाले हैं तो केजरीवाल है, झुग्गीवाले नहीं हैं तो केजरीवाल कुछ नहीं। अमित शाह जी, पिछले 10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा है, सबको उन्हीं की जमीनों पर बसा दो। अगर BJP ऐसा कर दे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा। झुग्गीवालों से मेरा चुनावी नहीं, पारिवारिक रिश्ता है। इन पर जब भी संकट आयेगा तब केजरीवाल इनका छोटा भाई बनकर इनके साथ खड़ा होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें