दिल्ली विधानसभा चुनाव तेजी से नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी मतदाताओं के एक नए वर्ग, हेल्थ और फिटनेस प्रोफेशन वाले लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पहलवान और बॉडीबिल्डर समेत कई खिलाड़ी पार्टी में शामिल हुए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यालय में फिटनेस इंफ्लूएंसर तिलकराज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का स्वागत किया और उन्हें पार्टी स्कार्फ और टोपी सौंपी।
