Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (1 जनवरी 2025) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कई सवाल उठाए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस बीजेपी द्वारा किए गए "गलत कामों" का समर्थन करता है?