Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है।