Get App

PM Narendra Modi: दिल्ली में पीएम मोदी का गरीबों को बड़ा तोहफा, झुग्गीवासियों के लिए 1,675 नए फ्लैट का किया उद्घाटन, सौंपी चाबी

Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला

Akhileshअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 2:34 PM
PM Narendra Modi: दिल्ली में पीएम मोदी का गरीबों को बड़ा तोहफा, झुग्गीवासियों के लिए 1,675 नए फ्लैट का किया उद्घाटन, सौंपी चाबी
Delhi Election 2025: पीएम मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं, नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन किया। स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा दूसरी सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना पूर्ण हो गई। इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ परिवेश प्रदान करना है।

फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च

केंद्र सरकार द्वारा एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं। पात्र लाभार्थी कुल राशि का सात प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं, जिसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपये और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं। इन फ्लैटों के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने पूरे स्वाभिमान अपार्टमेंट का मुआयना किया। साथ ही लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें