केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली चुनाव के लिए शनिवार को अपनी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में बीजेपी ने कुल 29 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। इन 29 सीटों में AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की वर्तमान CM आतिशी की सीट भी शामिल हैं। केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कालकाजी सीट पर आतिशी के सामने दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारा है। कहा जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को केजरीवाल और आतिशी के सामने उतारकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने आप के दोनों दिग्गजों को चुनावी रण में फंसाने की कोशिश की है। लेकिन अगर नई दिल्ली सीट पर देखें तो क्या वाकई केजरीवाल के लिए कोई मुश्किल पैदा होने वाली है?