Get App

अगर मुझे तीन-चार महीने पहले रिहा कर दिया गया होता, तो AAP हरियाणा में सरकार बना लेती: अरविंद केजरीवाल

Haryana Election 2024: हरियाणा में आप उम्मीदवारों के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी पार्टी की गारंटियों के बारे में बात की, जिनमें मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार और महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए देने जैसी योजना शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2024 पर 6:57 PM
अगर मुझे तीन-चार महीने पहले रिहा कर दिया गया होता, तो AAP हरियाणा में सरकार बना लेती: अरविंद केजरीवाल
अगर मुझे तीन-चार महीने पहले रिहा कर दिया गया होता, तो AAP हरियाणा में सरकार बना लेती: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो गए होते, तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद उनके दल की सरकार बन जाती। हालांकि, केजरीवाल ने यह भी कहा कि हरियाणा में अगली सरकार AAP के समर्थन के बिना नहीं बन सकती। केजरीवाल आबकारी नीति मामले में पांच महीने तिहाड़ जेल में बंद रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 13 सितंबर को जेल बाहर आ सके हैं।

हरियाणा में आप उम्मीदवारों के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी पार्टी की गारंटियों के बारे में बात की, जिनमें मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार और महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए देने जैसी योजना शामिल हैं।

तो हरियाणा में हमारी सरकार बन जाती:केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने मुझे तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा कर दिया होता, तो हरियाणा में हमारी सरकार बन जाती।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें