कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं होने के कारण, बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में गैर-भाजपा दलों के बीच वोटों के बंटवारे की उम्मीद कर रही है। 10 साल की सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही भगवा पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की उम्मीदें 5 अक्टूबर के विधानसभा चुनावों में बहुदलीय मुकाबले से जुड़ी हैं। सत्तारूढ़ BJP और उभरती कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके अलावा, BJP और कांग्रेस, INLD-BSP, JJP-ASP (KR) और AAP आगामी चुनावों में प्रमुख खिलाड़ी हैं।