Get App

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के लिए चुनौती बने 'असंतुष्ट नेता’

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वालों में सबसे बड़ा चेहरा एशिया की सबसे अमीर महिला और ओपी जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल हैं। वह हरियाणा के मंत्री और हिसार से मौजूदा विधायक कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 8:38 PM
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के लिए चुनौती बने 'असंतुष्ट नेता’
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के लिए चुनौती बने 'असंतुष्ट नेता’

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस से टिकट पाने के इच्छा में कई उम्मीदवार अपनी अपनी पार्टियों से मौका नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और ‘किंगमेकर’ के रूप में उभरने के लिए जोरदार चुनाव-प्रचार कर रहे हैं। दोनों पार्टियां उनमें से कुछ उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने में कामयाब रहीं, हालांकि बड़ी संख्या में ये ‘असंतुष्ट’ नेता पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वालों में सबसे बड़ा चेहरा एशिया की सबसे अमीर महिला और ओपी जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल हैं। वह हरियाणा के मंत्री और हिसार से मौजूदा विधायक कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

74 साल की जिंदल ने नामांकन पत्र भरने के बाद कहा, "जिंदल परिवार ने हमेशा हिसार की सेवा की है। मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और उनके विश्वास को कायम रखने के लिए पूरी तरह समर्पित हूं। यह मेरा आखिरी चुनाव है और मैं हिसार की जनता के अधूरे कामों को पूरा करने का मौका चाहती हूं।"

जिंदल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर हिसार सीट से साल 2005 और 2009 में विधायक चुनी गईं। 2013 में उन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें