Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच तीन कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने को लेकर दिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान से भारतीय जनता पार्टी मुश्किल में पड़ गई है। कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत की एक कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी 2021 में निरस्त किए गए तीन कानूनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि हरियाणा इसका करारा जवाब देगा। बवाल बढ़ता देख हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट अब अपने बयान पर बैकफुट पर आ गई हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर खेद जताते हुए अपना बयान वापस लिया है।