Get App

Haryana Election 2024: कंगना रनौत का 3 कृषि कानूनों पर यूटर्न! वीडियो जारी कर जताया खेद, कांग्रेस ने बयान को बनाया हथियार

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के लिए कंगना रनौत ने कहा था कि जो कृषि कानून निरस्त किए गए हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह विवादास्पद हो सकता है। किसानों के हित में कानून वापस लाए जाएं। किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए

Akhileshअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 12:31 PM
Haryana Election 2024: कंगना रनौत का 3 कृषि कानूनों पर यूटर्न! वीडियो जारी कर जताया खेद, कांग्रेस ने बयान को बनाया हथियार
Haryana Election 2024: कंगना रनोट ने 3 कृषि कानूनों पर दिए अपने बयान को वापस ले लिया है

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच तीन कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने को लेकर दिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान से भारतीय जनता पार्टी मुश्किल में पड़ गई है। कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत की एक कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी 2021 में निरस्त किए गए तीन कानूनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि हरियाणा इसका करारा जवाब देगा। बवाल बढ़ता देख हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट अब अपने बयान पर बैकफुट पर आ गई हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर खेद जताते हुए अपना बयान वापस लिया है।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार (25 सितंबर) को कहा, "पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे किसान कानून पर कुछ सवाल पूछे। मैंने सुझाव दिया कि किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी से किसान कानून वापस लाने का अनुरोध करना चाहिए। मेरे बयान से कई लोग निराश और हताश हैं। जब किसान कानून प्रस्तावित किया गया था, तो हममें से कई लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ इसे वापस ले लिया। और हम सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि हम उनके शब्दों की गरिमा का सम्मान करें।"

अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना ने आगे कहा, "मुझे भी यह ध्यान रखना है। मैं कोई कलाकार नहीं हूं। मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं। मेरी राय मेरी अपनी होने के बजाय पार्टी का रुख होनी चाहिए। इसलिए अगर मैं किसी को अपने शब्दों और अपनी सोच से निराश करती हूं, तो मुझे खेद होगा और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।"

कांग्रेस प्रमुख ने बोला हमला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें