Get App

Haryana Election: BJP ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, विनेश फोगाट के सामने योगेश बैरागी को मैदान में उतारा

Haryana Election 2024: पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट के सामने BJYM के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। बरोदा से प्रदीप सांगवान को टिकट दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 3:41 PM
Haryana Election: BJP ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, विनेश फोगाट के सामने योगेश बैरागी को मैदान में उतारा
Haryana Election: BJP ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट के सामने BJYM के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। बरोदा से प्रदीप सांगवान को टिकट दिया गया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

इसके अलावा BJP ने राय से कृष्णा गहलावत और पटौदी से बिमला चौधरी को मैदान में उतारा है। BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी लिस्ट में राज्य की 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं, जहां चुनाव होने हैं।

लिस्ट के मुताबिक, मनीष ग्रोवर रोहतक से, संजय सिंह नूंह से और ऐजाज खान पुनहाना से चुनाव लड़ेंगे। पवन सैनी नारायणगढ़ से, सतपाल जाम्बा पूंडरी से और देवेन्द्र कौशिक गन्नौर से चुनाव लड़ेंगे।

जहां कप्तान योगेश बैरागी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष और BJP स्पोर्ट्स सेल (हरियाणा) के सह-संयोजक हैं और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम कर रहे हैं, तो वहीं विनेश फोगट एक पहलवान से राजनेता बनी हैं, जो एथलीटों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और पिछले हफ्ते ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें