हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट के सामने BJYM के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। बरोदा से प्रदीप सांगवान को टिकट दिया गया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।