Get App

जुलाना में पहलवान Vs पहलवान Vs कप्तान: कौन हैं 'लेडी खली' कविता दलाल, AAP ने विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा

Haryana Election 2024: बीजेपी ने विनेश फोगाट के खिलाफ पूर्व कमर्शियल पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। बैरागी वर्तमान में हरियाणा बीजेपी की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष और BJP स्पोर्ट्स सेल के सह-संयोजक हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 2:30 PM
जुलाना में पहलवान Vs पहलवान Vs कप्तान: कौन हैं 'लेडी खली' कविता दलाल, AAP ने विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा
Haryana Election: कौन हैं 'लेडी खली' कविता दलाल, AAP ने जुलाना से विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा

आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट और बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी के खिलाफ पूर्व पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा है। दलाल के मैदान में आने से जुलाना में पहलवान बनाम पहलवान बनाम कप्तान होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलाल WWE में कुश्ती लड़ने वाली पहली भारतीय महिला पेशेवर पहलवान हैं।

बीजेपी ने विनेश फोगाट के खिलाफ पूर्व कमर्शियल पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। बैरागी वर्तमान में हरियाणा बीजेपी की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष और BJP स्पोर्ट्स सेल के सह-संयोजक हैं।

विनेश के उतरने से हॉट सीट बनी जुलाना

जुलाना विधानसभा क्षेत्र तब से चर्चाओं में है, जब से कांग्रेस ने इस जाट बहुल सीट से ओलंपियन पहलवान फोगट को मैदान में उतारा। पहलवान वैसे तो चरखी दादरी जिले के बलाली की रहने वाली हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना है। जुलाना का बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें