आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट और बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी के खिलाफ पूर्व पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा है। दलाल के मैदान में आने से जुलाना में पहलवान बनाम पहलवान बनाम कप्तान होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलाल WWE में कुश्ती लड़ने वाली पहली भारतीय महिला पेशेवर पहलवान हैं।