Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। राज्य की सबसे लोकप्रिय और चर्चित विधानसभा क्षेत्रों में से एक सिरसा सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सिरसा से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोगी की तरफ से तीन नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। जबकि बीजेपी सहित दो उम्मीदवारों ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने हाल ही में बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि पार्टी नेताओं के निर्देश पर उन्होंने अपना आवेदन वापस लिया। अब सिरसा में हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के प्रमुख गोपाल कांडा, कांग्रेस के गोकुल सेतिया, JJP के पवन शेरपुरा और AAP के श्यामसुंदर मेहता बच गए हैं।