गृहमंत्री अमित शाह ने 3 नवंबर को देश में नक्सली समस्या को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद देश में खत्म हो जाएगा। उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली जेएमएम की सरकार पर नक्सलवाद को बढावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा देगी।