Get App

अमित शाह ने जेएंडके का राज्य का दर्जा बहाल करने के राहुल गांधी के वादे पर कसा तंज, कहा-लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कर दीजिए

गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस लोगों से वादा कर रहे हैं कि सत्ता में आने पर वह दोबारा आर्टिकल 370 लागू कर देंगे। उनका कहना है कि वे राज्य का दर्जा बहाल कर देंगे। लेकिन, ऐसा करना सिर्फ केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 3:48 PM
अमित शाह ने जेएंडके का राज्य का दर्जा बहाल करने के राहुल गांधी के वादे पर कसा तंज, कहा-लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कर दीजिए
2019 में आर्टिकल 370 के तहत विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने 7 सितंबर को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) दोनों दलों पर निशाना साधा। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने दोबारा आर्टिकल 370 लागू करने के दोनों दलों के प्लान की आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि उन्हें लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कर देना चाहिए। जम्मू और कश्मीर में इस महीने और अक्टूबर की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस ने एनसी से समझौता किया है।

शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर

जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिन के दौरे के दौरान शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और एनसी (National Conference) दावा कर रहे हैं कि वे जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्ज बहाल कर देंगे। लेकिन, ऐसा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ऐसा कर सकती है। विपक्ष के राज्य का दर्जा बहाल करने के राहुल गांधी के दावे को उन्होंने बेमतलब बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने (गांधी) 2019 में संसद में अपने भाषण में भी राज्य का दर्जा बहाल करने का आश्वासन दिया था।

केंद्र चुनावों के बाद राज्य का दर्जा बहाल करेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें