Article 370 in Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर की नई विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार रहा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने सोमवार (4 नवंबर) को विधानसभा में पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने के प्रावधान वाले आर्टिकल 370 को हटाए जाने का विरोध करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग की गई है। पारा द्वारा आर्टिकल 370 पर प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने इसका कड़ा विरोध किया।