Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला। खड़गे ने बुधवार (11 सितंबर) को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर हमें 20 सीटें और आ जातीं तो सारे बीजेपी नेता जेल में होते। खड़गे ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को देखकर बीजेपी घबरा गई है। यही वजह है कि वह बार-बार जम्मू-कश्मीर के लिस्ट बदल रहे हैं।