Jammu-Kashmir Assembly: गुरूवार (7 नवंबर) को आर्टिकल 370 के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा आर्टिकल 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद भारी हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद विधायकों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई किए। बाद में मार्शलों ने विधायकों को सदन से बाहर निकाला। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।