Get App

JK Election: क्या भाई इंजीनियर राशिद की तरह अपना जादू चला पाएंगे खुर्शीद अहमद? AIP ने लंगेट से दिया टिकट

Jammu Kashmir Election: शेख का मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इरफान पंडितपुरी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के सैयद गुलाम नबी से होगा। NC-कांग्रेस गठबंधन ने इशफाक अहमद को सीट से मैदान में उतारा है, जबकि जमात-ए-इस्लामी नेता गुलाम कादिर लोन के बेटे डॉ. कलीमुल्लाह निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं। लोन जमात के आठ सदस्यीय नेतृत्व पैनल के सदस्य हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 5:05 PM
JK Election: क्या भाई इंजीनियर राशिद की तरह अपना जादू चला पाएंगे खुर्शीद अहमद? AIP ने लंगेट से दिया टिकट
JK Election: क्या भाई इंजीनियर राशिद की तरह अपना जादू चला पाएंगे खुर्शीद अहमद?

जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के छोटे भाई खुर्शीद अहमद शेख आगामी जम्मू-कश्मीर चुनाव में कुपवाड़ा के लंगेट विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शेख का नाम बारामूला से जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद की बनाई और नेतृत्व वाली अवामी इतिहाद पार्टी (AIP) की ओर से जारी नौ उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है। शेख उसी सीट से अपनी राजनीतिक शुरुआत करेंगे, जहां से उनके भाई दो बार- 2008 और 2014 में विधायक रहे।

शेख का मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इरफान पंडितपुरी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के सैयद गुलाम नबी से होगा। NC-कांग्रेस गठबंधन ने इशफाक अहमद को सीट से मैदान में उतारा है, जबकि जमात-ए-इस्लामी नेता गुलाम कादिर लोन के बेटे डॉ. कलीमुल्लाह निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं। लोन जमात के आठ सदस्यीय नेतृत्व पैनल के सदस्य हैं।

लंगेट को कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस के गढ़ के रूप में देखा जाता था, जिसने इसे 1977 और 1996 के बीच लगातार चार बार बरकरार रखा। 1999 के उपचुनाव में, PDP उम्मीदवार एमएस पंडितपुरी, जो NC से आए थे, ने जीत हासिल की, जबकि 2002 में NC के शरीफ-उद-दीन शारिक ने इसे छीन लिया।

कौन हैं खुर्शीद अहमद शेख?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें