जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के छोटे भाई खुर्शीद अहमद शेख आगामी जम्मू-कश्मीर चुनाव में कुपवाड़ा के लंगेट विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शेख का नाम बारामूला से जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद की बनाई और नेतृत्व वाली अवामी इतिहाद पार्टी (AIP) की ओर से जारी नौ उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है। शेख उसी सीट से अपनी राजनीतिक शुरुआत करेंगे, जहां से उनके भाई दो बार- 2008 और 2014 में विधायक रहे।
