झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता हेमंत सोरेन 26 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत INDIA ब्लॉक के शीर्ष नेताओं के भाग लेने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी आमंत्रित किया गया है।