झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूदा सरकार से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। राजभवन से निकलने के बाद झारखंड के CM और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का ने बताया, ''28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।" उन्होंने आगे कहा, "आज हमने (INDIA) गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसी कड़ी में, हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मैंने उन्हें अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। इस दौरान कांग्रेस और RJD प्रभारी भी मौजूद थे...28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।"