चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान दो बुजुर्गों के हाथ में है, जहां सीनियर पार्टनर ने अपनी पावर ऑफ अटॉर्नी जूनियर पार्टनर को सौंप दी है, ताकि वह पार्टी के उन कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी का सामना कर सकें, जो इन दोनों बुजुर्ग नेताओं के फैसले के कारण प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (77) अपने सहयोगी दिग्विजय सिंह (76) से महज 4 महीने बड़े हैं। पार्टी का घोषणात्र जारी करने के मौके पर कमलनाथ ने भी दिग्विजय सिंह के साथ इस तालमेल की पुष्टि की थी।
