मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख ( 30 अक्टूबर) नजदीक है और दोनों पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीजेपी ने 228 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। दोनों पार्टियों में बगावत भी देखने को मिल रही है और कई बागी नेता बीएसपी या अन्य छोटी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं या निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। इन गतिविधियों की वजह से कांग्रेस को सात सीटों पर अपने उम्मीदवार बदलने पड़े हैं।
