Get App

MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की जनता को पीएम मोदी की चिट्ठी, जानें- 10 बड़ी बातें

MP Elections 2023: पीएम मोदी ने BJP सरकारों द्वारा मध्य प्रदेश के विकास के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए पत्र में कहा कि मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूं, आपके मन में मेरे प्रति इतना प्रेम और स्नेह देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है

Akhileshअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 7:30 PM
MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की जनता को पीएम मोदी की चिट्ठी, जानें- 10 बड़ी बातें
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में BJP को कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले मध्य प्रदेश के लोगों को चिट्ठी लिखी है। इसमें पीएम मोदी ने विश्वास जताया है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर उन्हें और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपना समर्थन देगी। पत्र में राज्य के साथ अपने विशेष लगाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा है, "मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है, जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए BJP को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं BJP पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।"

पत्र की 10 बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने BJP सरकारों द्वारा मध्य प्रदेश के विकास के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए पत्र में कहा कि मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूं, आपके मन में मेरे प्रति इतना प्रेम और स्नेह देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहां बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 साल से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है उसके चलते मध्य प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं BJP सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्य प्रदेश में हुए 5 लाख किमी से अधिक सड़कों के निर्माण, 16% से अधिक आर्थिक विकास दर, 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें