Madhya Pradesh Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। नई दिल्ली में हुई BJP केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), राज्य के दूसरे प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।