MP Election 2023: अगले साल 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली NDA सरकार को हराने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है। लेकिन चुनाव से पहले ही गठबंधन में दरार आती दिख रही है। अगले महीने राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश के प्रमुख पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है। I.N.D.I.A. गठबंधन में एक साथ नजर आ रहीं कई प्रमुख पार्टियां चुनावी राज्यों में एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं। मध्य प्रदेश में I.N.D.I.A. की प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी (SP) को सीटें न देने के पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर कमलनाथ की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
