MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पार्टी छोड़ दी। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि उनका नया दल अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में विंध्य क्षेत्र को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि उनका संगठन विंध्य जनता पार्टी (VJP) का लक्ष्य 17 नवंबर के चुनाव में विंध्य क्षेत्र से BJP को बाहर करना होगा।
