छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है। यह लड़ाई हनुमान भक्त और शिव भक्त के बीच है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) को भरोसा है वह भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब रहेंगे। BJP के बंटी साहू उन्हें कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। हालांकि, छिंदवाड़ा करीब 40 साल से कमलनाथ के परिवार के गढ़ रहा है। कमलनाथ ने इस बार खुद को बड़ा हनुमान भक्त बताया है। 76 साल के कमलनाथ ने 2018 के चुनावों में साहू को हराया था, जो खुद को शिव भक्त बताते हैं। दोनों उम्मीदवार खुद को भक्त बताते हुए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते नजर आए हैं। कमलनाथ ने तो भगवान हनुमान की 100 फीट ऊंची मूर्ति एक मंदिर में स्थापित कराई है। चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार भगवान हनुमान में अपनी आस्था के बारे में बताते रहे हैं। उधर, साहू ने भी इस साल छिंदवाड़ा में भगवान शिव की 84 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराई है।