Get App

MP Election 2023 : आज छिंदवाड़ा के वोटर्स तय करेंगे कि उन्हें हनुमान भक्त और शिव भक्त में किस पर ज्यादा भरोसा है

छिंदवाड़ा को पिछले 40 साल से कमलनाथ परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन, इस बार उन्हें भाजपा के उम्मीदवार बंटी साहू की तरफ से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। कमलनाथ ने जहां खुद को हनुमान भक्त बताया है वही बंटी साहू खुद के शिव भक्त होने का दावा कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2023 पर 1:05 PM
MP Election 2023 : आज छिंदवाड़ा के वोटर्स तय करेंगे कि उन्हें हनुमान भक्त और शिव भक्त में किस पर ज्यादा भरोसा है
छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1,41,002 महिला वोटर्स के मुकाबले पुरुष वोटर्स की संख्या 1,40,674 है। इसलिए भाजपा का ज्यादा फोकस महिला वोटर्स पर रहा है। साहू चुनाव प्रचार के दौरान अपने से बड़ी महिलाओं के पैर छूते नजर आए।

छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है। यह लड़ाई हनुमान भक्त और शिव भक्त के बीच है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) को भरोसा है वह भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब रहेंगे। BJP के बंटी साहू उन्हें कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। हालांकि, छिंदवाड़ा करीब 40 साल से कमलनाथ के परिवार के गढ़ रहा है। कमलनाथ ने इस बार खुद को बड़ा हनुमान भक्त बताया है। 76 साल के कमलनाथ ने 2018 के चुनावों में साहू को हराया था, जो खुद को शिव भक्त बताते हैं। दोनों उम्मीदवार खुद को भक्त बताते हुए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते नजर आए हैं। कमलनाथ ने तो भगवान हनुमान की 100 फीट ऊंची मूर्ति एक मंदिर में स्थापित कराई है। चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार भगवान हनुमान में अपनी आस्था के बारे में बताते रहे हैं। उधर, साहू ने भी इस साल छिंदवाड़ा में भगवान शिव की 84 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराई है।

भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनाव प्रचार में नाटकीयता

कमलनाथ छिंदवाड़ा के विकास का दावा अपने चुनाव प्रचार में करते रहे हैं। उन्होंने इस इलाके के औद्योगिक विकास और बेहतर ढांचागत सुविधाओं को श्रेय लेने की कोशिश की है। उधर, भाजपा के नेताओं ने एक गाड़ी पर दूरबीन लगाकर कमलनाथ को तलाशने का दावा किया। उनका कहना था कि पिछले बार हुए विधानसभा चुनावों के बाद कमलनाथ इलाके में नजर नहीं आए हैं। उन्हें तलाशने का काम जारी है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जिस तरह की नाटकीयता दिखी है वैसी कहीं दूसरी जगह नहीं दिखी है।

करोड़ों की संपत्ति के बावजूद कमलनाथ ने नहीं किया भला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें